बारिश ने खोली शुजागंज में जलभराव की समस्या की पोल कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराने पर नहीं हो रहा समस्या का समाधान
धार्मिक स्थलों पर पूजा करने, विद्यालय जाने हेतु विवश हो रहे विद्यार्थी व ग्रामीण

शुजागंज अयोध्या
विकास खंड रूदौली क्षेत्र कुर्मियान फ़गोली के शुजागंज में तेज बारिश ने गांव में विकास की पोल खोल कर रख दिया रविवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते पानी भरने से सड़के तालाब में तब्दील हो गई है जिससे आवागमन बाधित हो रहा एक ओर मुस्लिम समुदाय के लोग उसी स्थान पर बनी मस्जिद में गंदे पानी से गुजर नमाज पढ़ने पर विवश हो रहे तो दूसरी ओर हिन्दू समाज का रामलीला स्थल है। छोटे बच्चे भी इसी गंदे पानी से गुजर विद्यालय जाने पर विवश हो रहे हैं,इस जघन्य समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान से ले मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई परन्तु अभी तक जलभराव की जघन्य समस्या का हल नहीं हो सका। जिसके कारण ग्रामीणों में अत्यधिक रोष हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड रूदौली क्षेत्र कुर्मियान फ़गोली के शुजागंज में रविवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने गांव के विकास की पोल खोल कर रख दी है जलभराव से सड़के तालाब में तब्दील हो गई है जिसके कारण ग्रामीणों, विद्यार्थियों, पूजा करने वाले लोगों का उसी पानी से आवागमन करने पर विवश हो रहे हैं इसी ग्राम पंचायत में एक तालाब भी स्थित है जिसको लोगों द्वारा पाट कर जल निकासी एक मात्र रास्ता है जो पूरी तरह से बंद हो गया है। जलभराव जैसी जघन्य समस्या का समाधान करने हेतु शुजागंज निवासी सुहैल अंसारी, रमेश गुप्ता, लल्लू गुप्ता,अहमद रसूल अंसारी, मो आसिफ, शादाब अंसारी, महमूद अहमद, पुत्तन साहू, राजेश साहू,जावेद अख्तर, पप्पू गुप्ता,मो रिजवान भल्लू गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता से कई बार समस्या का समाधान हेतु शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान करने कराया, जबकि इसी पानी में छोटे बच्चे, मुस्लिमों समुदाय के लोग पूजा करने हेतु पास में स्थित मस्जिद में जाने पर विवश हो रहे हैं,था रामलीला स्थल भी है। इस समस्या को अवगत कराने हेतु ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत रूदौली राकेश चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया यदि गांव में ऐसी जघन्य समस्या है तो सफाई कमियों को भेज कर पटी हुई नालियों को साफ करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोग एक बार खण्ड विकास अधिकारी रूदौली से इस समस्या को लेकर अवगत करा दे। देखना यह है कि जलभराव जैसी समस्याओं का समाधान होता है या नहीं होता है।