निचलौल के ग्रामसभा कड़जा का एक और फर्जीवाड़ा आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले को किया गया भ्रमित
निचलौल के ग्रामसभा कड़जा का एक और फर्जीवाड़ा आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले को किया गया भ्रमित
महाराजगंज । जनपद के निचलौल विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा कड़जा निवासी तेज प्रताप पांडे ने ग्राम सभा में आये पीएम आवास की सूची व मनरेगा मजदूरों की सूची की मांग की थी जिसमें जन सूचना अधिकारी द्वारा वर्ष 2023-24 की सूची उपलब्ध करा दी गई जबकि इससे पहले 57 आवास आए हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार कड़जा निवासी तेज प्रताप पांडेय ने वर्ष 2017 से वर्तमान समय तक का पीएम आवास की सूची की मांग किया था। परंतु जन सूचना अधिकारी द्वारा वर्ष 2022-23 की सूची न उपलब्ध कराकर 2023-24 की सूची उपलब्ध कराया गया और प्रार्थी को भ्रमित किया गया जबकि सच्चाई तो यह है कि वर्ष 2022-23 में कल 57 आवास दिए गए हैं और वर्ष 2023-24 में कुल 16 आवास दिए गए हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर किस झूठ को छुपाने के लिए शिकायतकर्ता को सिर्फ 2023-24 की सूची उपलब्ध कराई गई जबकि शिकायतकर्ता ने साफ तौर पर आवेदन पत्र में लिखा था कि वर्ष 2017 से वर्तमान समय तक आए हुए पीएम आवास की सूची उपलब्ध कराई जाए परंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा 2022-23 की सूची को छुपाते हुए मात्र 2023-24 की सूची को दे दिया गया।