उत्तर प्रदेशक्राइममहराजगंज

ठूठीबारी के बोदना में गुंडई की हद पार, ग्रामीण परेशान कभी भी हो सकता है हिंदू मुस्लिम राइट

◆ मामला ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना का है◆

महाराजगंज । जनपद के ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बोदना निवासी एक युवक आए दिन चौराहों पर संभ्रांत व्यक्तियों व कोतवाली पुलिस को भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है। इतना ही नहीं पूनम साहनी मामले को लेकर ग्रामीणों को उकसा कर बड़ा कांड करवाना चाह रहा था गनीमत यह रही की कोतवाली पुलिस ने काफी सूझबूझ के साथ मामले को हैंडल किया अन्यथा बड़ा अनहोनी हो सकती थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना निवासी राजाराम साहनी पुत्र राम प्रसाद आये दिन हिन्दू मुस्लिम को गालियाँ दे रहा है जिसका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बतातें चलें कि बोदना में हुए पूनम साहनी कांड में ग्रामीणों को भड़काकर पुलिस पर भी हमला करवाया यदि पुलिस ने अपने सूझ बूझ का परिचय नही दिया होता तो बड़ा बवाल हो सकता था।

विदित हो कि बोदना के नौडिहवा टोला की रहने वाली पूनम का एक सप्ताह बाद शव मिला था जब राजाराम साहनी को जानकारी मिली तो पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों को उकसाया जिसमें पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी तब जाकर शव का पोस्टमार्टम हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली में राजाराम साहनी के खिलाफ पहले से ही गुंडा एक्ट व बलात्कार जैसे मुकदमे दर्ज हैं फिर भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों में डर का माहौल है।


सूत्रों की माने तो उक्त युवक जल्द ही बोदना में बड़ा कांड करवाने वाला है समय रहते पुलिस यदि कार्यवाही नही की तो कभी भी हिन्दू मुस्लिम राइट हो जायेगा। जिस गांव में हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय क्षेत्र में एक मिसाल था उसी गांव में राजाराम साहनी की वजह से कभी भी बड़ा कांड हो सकता है जैसा की आए दिन ग्रामीणों व संभ्रांत व्यक्तियों को गाली देते और आरोप लगाते वीडियो वायरल हो रहा है इससे ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं।
बताते चलें कि अभी कल यानी 13 जनवरी 2025 को बोदना चौराहे पर तांडव मचाया हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इससे पहले भारत के सभी मुसलमानों को आतंकवादी बताया था अब ऐसे में पुलिस क्या कार्यवाही करती है आने वाला समय बताएगा परंतु यदि पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। जैसा कि ठूठीबारी कोतवाली में राजाराम साहनी पुत्र राम प्रसाद के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 


सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ पुलिस कर्मियों को भी गाली देने से बाज नहीं आ रहा है ऐसे में क्या होने वाला है कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल पूर्व प्रधान व समाजवादी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति द्वारा एक शिकायती पत्र कोतवाली में दे दिया गया है।
बताते चलें कि यह वहीं युवक है जो कुछ साल पहले ग्रामीणों को बरगलाकर पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}