रुदौली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को दिलाई गई शपथ
मैं सेवा भाव से आपके बीच में आया हूं, एमपी और एमएलए के नाते नहीं : राम चंद्र यादव

रिपोर्ट फतेह खान
रुदौली-अयोध्या। रुदौली बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों को भव्य कार्यक्रम में तहसील प्रांगण में शपथ ग्रहण कराया गया। सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन एडवोकेट को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब शरण वर्मा ने अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। उसके उपरांत अजीमुद्दीन ने सभी अन्य पदाधिकारी, गवर्निंग एवं काउंसिल जूनियर एवं सीनियर सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं भी एक अधिवक्ता हूं। अधिवक्ताओं का दर्द मुझसे अच्छा कौन समझता है। आज संविधान को खतरा है। और अधिवक्ता ही संविधान की रक्षा कर सकता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में दलित पिछड़ी सभी को बराबरी का दर्जा देने के लिए संविधान बनाया था। सांसद ने अधिवक्ताओं की मांग पर तहसील में अधिवक्ता चैंबर बनाने के लिए बार से जमीन आवंटन कराने के लिए कहा। सांसद ने कहा कि भूमि आवंटन के 15 अगस्त को शिलान्यास करूंगा। और 26 जनवरी को उद्घाटन करूंगा। सांसद ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं भी आप सभी लोगों के बीच से निकला हूं आज देश में जितने भी बड़े-बड़े पदों पर लोग आसीन हैं। चाहे राष्ट्रपति हो प्रधानमंत्री हो और वह सभी का एडवोकेट के रूप में गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को आज भी सबसे ज्यादा विश्वनीय माना जाता है। तो वह अधिवक्ता समाज को माना जाता है। वही कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अधिवक्ता अपने दायित्व का निर्माण करें तो काम आसानी से होगा मैं सेवा भाव से आपके बीच में आया हूं एमपी और एमएलए के नाते नहीं मैं। उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पर तहसील के दोनों द्वारों पर भव्य गेट निर्माण की घोषणा जर्जर मार्गों को बनवाए जाने और 22 घंटे विद्युत आपूर्ति के साथ बार को एक जनरेटर एवं जर्जर सड़क के निर्माण की घोषणा की। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य स्थाई अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि वह न्याय विभाग से प्रदेश की सभी तहसीलों को इंस्टा स्ट्रक्चर दिलाए जाने के लिए प्रयासरत है सभी तहसील भवन छपरा खपरा से मुक्त हो उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओ को वकीलों की सार्वजनिक रूप से आलोचना नहीं करनी चाहिए जब तक तथ्य को हम ना समझ लें। अन्य वक्ताओं में पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां, प्रसिद्ध समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह एवं रंजीत बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष मक्की मियां, शावेज़ जाफरी, राम भोला तिवारी, डॉ निहाल रजा, सैय्यद रिजवान रसूल, कमरूद्दीन, तारिक शर्वती, समरपाल सिंह यादव सहित आदि ने संबोधित किया। वही बार अध्यक्ष अजीमुद्दीन ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन अब्दुल हई एडवोकेट ने किया।