दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्राओ से मिली सांसद हेमा मालिनी
मथुरा का नाम रोशन करके आये दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्राओ से मिली सांसद हेमा मालिनी जी
मथुरा।सांसद हेमा मालिनी जी ने अपने निज निवास पर दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्राओ को बुलाकर उनके काम की सरहाना करते हुए सम्मान किया। मौके पर मौजूद दिशा इंस्टिट्यूट की हेड ऑफ डिपार्टमेंट अंकिता शर्मा ने बताया की दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नेशनल डिज़ाइनर अवार्ड्स के छठे संस्करण मे विश्व स्तर के 700 डिज़ाइनर्स के बीच प्रतियोगिता कर “बेस्ट फैशन आर्ट इंस्टालेशन” का अवार्ड अपने नाम कराया। और मथुरा का नाम रोशन किया जब इस बात का सांसद हेमा मालिनी जी को अवगत कराया गया तो उन्होंने इंस्टिट्यूट कि छात्राओ से मिलने और उनके द्वारा बनाई गई ड्रेसस को देखने के लिए अपने निज निवास पर बुलाया। जहां उन्होंने एक एक करके सभी की ड्रेसस को पर्सनली रुप से देखा और उनकी कार्य की सराहना करते हुए कहा की ड्रेसस बहुत ही शानदार और अविश्वनीय है अगर अभी से इन बच्चों के हाथों मे ये कला है तो आगे इनका भविष्य उज्जवल होने वाला है, इसका पूरा श्रेय इंस्टिट्यूट की फैकल्टी को देते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही साथ छात्राओ का मार्गदर्शन करते हुए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए उन्होंने ब्रज की कला को फैशन के क्षेत्र में आगे ले जाने को कहा। वही दूसरी तरफ इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल ने सांसद हेमा मालिनी जी को अवार्ड दिखाया, उसे देख उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा की शिखा महिलाओं के लिए बेहतर कार्य कर रही है अपने तजुर्बे से उनके हुनर को सही दिशा देने के लिए जो इन्होने नि:शुल्क सिलाई सेंटर चला रही है यहां इनकी एक अच्छी शुरुआत है जो महिलाओं को आगे बढ़ाने का मौका देती। ये आने वाली युवा पीड़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी है, में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और इनके इस मिशन में जिस भी तरह से सहयोग हो पायेगा में वो जरूर करूंगी।