Life Style
डॉ संदीप कुमार( UP रतन) देवभूमि उत्तराखंड देहरादून में हुए सम्मानित

राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार का आयोजन देव भूमि उत्तराखंड देहरादून के इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिसर्च ओर हायर एजुकेशन कॉलेज में भव्य आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ( वन एवं उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार) रहे.नशे के खिलाफ कार्य को देखते हुए डॉ० संदीप कुमार ( UP रतन )को सुबोध उनियाल, मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा सम्मानित किया गया एवं मंत्रीजी द्वारा अपेक्षा की गई कि इसी तरह पूरे देश में यह अभियान चलाया जाए. व मोदी जी के सपने को साकार किया जाए.डॉ० संदीप कुमार नशे के खिलाफ स्कूल,कॉलेज,डिग्री कॉलेज में जाकर छात्र,छात्राओं को शपथ कराते हैं, इसका श्रेय डॉ0 संदीप कुमार ने अपने आदर्श कौशल किशोर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार को दिया.