स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा भक्तिमय और जन जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन
देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका- अंजु देवी

औरंगाबाद -बहुला चतुर्थी और कजरी तीज के पावन मौके पर स्थानीय शिव मंदिर परिसर में भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया।
सभी भक्तों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। डी. आनंद ने बताया कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज कजरी तीज, संकष्टी चतुर्थी, बहुला चतुर्थी और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस भी है। मुख्य अतिथि ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है।इसे वर्ष 2000 से मनाना शुरू किया गया था।
डी. आनंद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं से जुड़े मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाना और युवाओं के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करना है। भक्त नागेंद्र यादव ने कहा कि आज का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण एवं कर्मकांड संपन्न है । कैमरामैन अमित कुमार ने कहा कि आज के दिन बहुला चतुर्थी का व्रत भी रखा जाता है। वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा कि बहुला चतुर्थी व्रत बच्चों की लंबी उम्र एवं परिवार की सुख शांति के लिए माता द्वारा किया जाता है। मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मंगलवार होने से आज का दिन हनुमान जी की भक्ति के लिए भी श्रेयस्कर है।अंजू देवी ने कहा कि कजरी तीज सुहागिनों का व्रत है। कजरी तीज में शिव पार्वती की आराधना की जाती है।महाप्रसाद की व्यवस्था समाजसेवी अनिल यादव देवकृति रिसॉर्ट के सौजन्य से की गई। कार्यक्रम के अंत में ऐसे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने हेतु फौजीविद्यासागर राणा, वर्ल्ड मीडिया इन्फोटेनमेंट के फाउंडर राजेश कुमार गुप्ता, नवरत्न प्रसाद ,नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, नेपाल के कथावाचक स्वामी चैतन्य कृष्ण, नेपाल के भक्त कृष्णा पांडे , एवं पवन भट्टराई की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और उनके प्रति आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर बबलू सिंह उर्फ डब्लू सिंह, अधिवक्ता विनोद सिंह,दिनेश यादव, राजेश शर्मा, पिंटू कुमार, संतोष राय, बजरंग कुमार , कृष्णा कुमार, छोटू पासवान, पुजारी आलोक कुमार उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, एवं सत्येंद्र यादव की भूमिका सराहनीय रही। विभिन्न भजनों द्वारा भगवान गणेश,हनुमान, और भगवान शिव – पार्वती की महिमा बताई गई।आरती के पश्चात् प्रसाद विवरण किया गया। संचालन अमित कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी अनिल यादव ने किया।
बताते चलें कि ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया जा रहा है। विदित हो कि स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद आसपास के इलाकों में भी लावारिस दिव्यांग जनों के बीच फूड पैकेट का वितरण करते हैं। ऐसे भूले भटके और गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलवाने का प्रयास भी करते हैं।