रुदौली तहसील परिसर में शिविर लगाकर बनाया गया दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उमड़ा दिव्यांगों का जन समूह

रुदौली-अयोध्या। रुदौली तहसील परिसर में बुधवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रुदौली तहसील के दूर दराज इलाकों में रहने वाले दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए उनका परीक्षण किया गया। स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मांग पर दिव्यांग कल्याण विभाग अयोध्या द्वारा आयोजित इस शिविर में 104 दिव्यांगों को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने की संस्तुति की गयी है। जिन्हे आने वाले दिनों में समस्त औपचारिकताये पूर्ण करने के बाद विभाग द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा। जबकि लगभग 110 दिव्यांगों को जांच के लिए जिला अस्पताल अयोध्या बुलाया गया है।हालांकि विधानसभा चलने के कारण विधायक रामचंद्र यादव शिविर में नहीं पहुंच सके। परन्तु उनके पुत्र युवा भाजपा नेता आलोक चन्द्र यादव शिविर में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया। और उनके साथ इस सुखद पल को साझा किया। श्री विधायक ने शोशल मीडिया के माध्यम से अपना उदगार साझा करते हुए लिखा कि यह पहल सिर्फ एक प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि हमारे उन साथियों के जीवन में सहजता और सम्मान लाने का प्रयास है जो वर्षों से सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के हक़दार होते हुए भी लंबी दूरी और कठिन प्रक्रियाओं के कारण उनसे वंचित रह जाते थे। अब वे अपने हक़ का लाभ अपने ही क्षेत्र में, अपने ही लोगों के बीच पा सकेंगे। कार्यक्रम में सहयोग के लिए गन्ना समिति चेयमैन निर्मल शर्मा, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा किशोरीलाल भारती, पूर्व जिला मंत्री भाजपा राम प्रेस यादव, सोनू यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।