महराजगंज में यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान, 6 वाहन चालकों पर कार्रवाई

रिपोर्ट-मोहम्मद मुस्लिम
महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने मंगलवार को कस्बा निचलौल में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान स्कूल और कॉलेजों की बसों का फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरा, गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की गई। स्कूली बस चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने और हर हाल में सुरक्षा उपकरण साथ रखने के निर्देश दिए गए।
जांच में सभी बसों का फिटनेस सही पाया गया, लेकिन कुछ कमियों पर चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के तहत कुल 6 वाहनों का चालान किया गया और 12,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएँ और नियमों का पालन कर अपनी व दूसरों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।