Life Style

माघी पूर्णिमा एवं संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर 139 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वाल्मीकिनगर – भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में माघी पूर्णिमा एवं संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर 139 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिमरी नौतनवा के मुखिया खूब लाल बड़घडिया , अति विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण शुक्ल, विशिष्ट अतिथि थरुहट के निर्माता एचेल थारू, समाजसेवी संगीत आनंद, संस्था की राष्ट्रीयअध्यक्षा अंजु देवी, आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी, फाइटर जयदेव कुमार, अभिनेता सोनू चौधरी, थरुहट के गायक नंद महतो, रुद्र नेचुरल शहद के निर्माता सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी,जनी शक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा लक्ष्मी खत्री, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के फील्ड अस्सिटेंट मुकेश कुमार, गायिका मधु देवी, हिरिमती देवी, एवं हरिद्वार कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि नारायणी गंडकी महा आरती के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रति जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। गोरखपुर से आए सत्यनारायण शुक्ल ने कहा कि हमें संत शिरोमणि रविदास जी के आदर्शों पर चलना चाहिए। गंगा माता की विशेष कृपा संत रविदास जी को प्राप्त थी ।समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि संस्था द्वारा 14 नवंबर 2012 से लावारिस दिव्यांग जनों को भोजन प्रदान किया जा रहा है। नर की सेवा नारायण की सेवा पर बल दिया गया। फाइटर जयदेव कुमार ने कहा कि नवोदित प्रतिभाशाली कलाकारों को इस महा आरती के माध्यम से एक प्लेटफार्म प्रदान करने की कोशिश की जाती है। यूट्यूबर सोनू चौधरी ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि हम संगम तट की महा आरती में नियमित रूप से भाग लेते हैं। गायक नंद महतो, संगीत आनंद मधु देवी एवं हिरिमती देवी ने पारंपरिक भजनों को प्रस्तुत किया। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा विशिष्ट कार्य हेतु मुख्य अतिथि खूब लाल बड़घडिया, हरिद्वार कुमार, सत्य नारायण शुक्ल, एचेल थारू, मुकेश कुमार समेत कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व को अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया। महाप्रसाद की व्यवस्था स्वरांजलि सेगम, विजय कुमार एवं पवन भट्टराई द्वारा की गई। संस्था के विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु वर्ल्ड मीडिया विजन के राजेश गुप्ता, धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज ,फौजी विद्यासागर राणा, फौजी चंद्रमोहन तिवारी एवं धमाका फिल्मस के निर्माता अरविंद अकेला के के प्रतिआभार प्रकट किया गया। कथा, पूजा – पाठ एवं हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की गई। कार्यक्रम के अंत में आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी ने कहा कि माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है ।इस दिन नदी के तट पर महाआरती में भाग लेना, दीप दान,और चंद्रमा को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है । संचालन संगीत आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन निर्माता- एचेल थारू ने किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ में दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। और गंगा मैया से निवेदन किया गया कि उन्हें परमधाम में स्थान मिले। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}