नेहा मिश्रा
महराजगंज रायबरेली। सोमवार को कस्बा स्थित सुदेश काम्पलेक्स निकट बैंक ऑफ़ बडौदा गुप्ता मेडिकल स्टोर के पास डॉक्टर प्वाइंट के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का भौसी आश्रम के मुरारी जी महाराज ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान आए हुए अतिथियों का पीयूष साहू ने जोरदार स्वागत किया। डा नीरज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया हमारे यहाँ लीवर एवं पेट दर्द, जोड़ो का दर्द, दमा, ह्रदय, लकवा, गुर्दे, सर्वाइकल सहित अन्य जटिल रोगों का इलाज किया जाएगा। इस मौके पर सुधीर साहू, अज्जू मिश्रा, शिवशरण साहू, शुभम साहू, प्रभात युवा शक्ति के पीयूष साहू, धर्मेंद्र वर्मा, प्रतिक साहू, अभय कसेरा, शुभम सोनी, तरजीत सिंह, अमन सोनी, शारुख, सोमू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।