स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 130 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाल्मीकिनगर – बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 130 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का श्री गणेश मुख्य अतिथि साधक श्री बालक दास बाबा जी महाराज, विशिष्ट अतिथि निर्माता एचेल थारू, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी, समाजसेवी संगीत आनंद, अभिनेत्री लक्ष्मी थारू, यूट्यूबर सोनू चौधरी, अभिनेता जयदेव कुमार, आचार्य पंडित अनिरुद्ध दूबे ,सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी, अभिनेता चंद्रभान कुमार, स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता, निर्माता अरविंद अकेला एवम् रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि श्री बालक दास बाबा ने संबोधन के क्रम में कहा कि वैशाख पूर्णिमा जिसे हम बुद्ध जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं। बुद्धम शरणं गच्छामि के साथ उन्होंने अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
निर्माता एचेल थारू ने कहा कि गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञानोदय, मृत्यु का बोध कराती है। समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि आज का दिन चिंतन, ध्यान और दयालुता का दिन है। रुद्र नेचुरल शहद के निर्माण में लगे सत्येंद्र कुमार और सुमन देवी ने नारायणी गंडकी महा आरती की महिमा बताते हुए कहा कि मुझे इस नारायणी माता की कृपा से नया जीवन दान मिला है। मेरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अभिनेता जयदेव कुमार, सोनू चौधरी और अभिनेत्री लक्ष्मी थारू ने कहा कि इस महा आरती के माध्यम से नवोदित कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है। धमाका फिल्मस के निर्माता अरविंद अकेला ने संस्था द्वारा आयोजित दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज की सराहना की।शिव शिष्या पिंकी देवी ,गायक सीताराम शर्मा , हिरमति देवी, गायक नंद महतो, राजा कुमार,एवं ललन बिहारी व्यास ने भी कई पारंपरिक भजनों को प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि सह साधक बालक दास बाबा एवं सप्त चंडी ट्रस्ट की संचालिका को अंग वस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने कहा कि आज वह पवित्र दिन है जिस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। आज 2568 वीं बुद्ध जयंती के अवसर पर हम सभी विश्व शांति की कामना करते हैं। वशिष्ठ डेयरी उद्योग नेपाल के प्रबंधक पवन भट्टराई एवं स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता के सौजन्य से महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। पटना और मोतिहारी से आए पर्यटकों ने भी इस महा आरती में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस मौके पर सरस्वती देवी, श्रवण कुमार,मोतिहारी से आए अरुण सर्राफ ,सीमा देवी, अर्पिता कुमारी, रूद्र कुमार,एवम् तूफानी ठाकुर, की भूमिका सराहनीय रही। संचालन सोनू चौधरी एवम् जयदेव कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अभिनेत्री लक्ष्मी थारू ने किया।