ग्राम विकास अधिकारी की अध्यक्षता में खुली बैठक का किया गया आयोजन

नेहा मिश्रा, राय बरेली
महराजगंज रायबरेली। गुरुवार को पंचायत भवन ज्योना में खुली बैठक का आयोजन किया गाय। ग्राम विकास अधिकारी कि अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि हर गरीब को छत मिलेगी। कोई भी व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा। सभी पात्र लाभार्थियों के घर-घर जाकर जांच होगी। जांच में जो पात्र पाए जाएंगे, उनको प्रधानमंत्री आवास निशुल्क दिया जाएगा। पात्रता के मानक पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य एक या दो कमरों के कच्ची दीवार या कच्ची छत युक्त मकान में रहने वाले परिवार को इसमें शामिल किया जाएगा। इसी के साथ ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने सरकार द्वारा अन्य योजनाएं जो चल रही है उसकी भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान पीएम आवास के लिए ग्रामीणों ने लगभग 350 आवेदन किए। दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।