रुदौली विधायक व मां कामाख्या धाम चेयरमैन ने मुख्यमंत्री योगी से की शिष्टाचार भेंट
रुदौली विधानसभा से जुड़ी विकास परियोजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा

रुदौली-अयोध्या। रूदौली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामचंद्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान नगर पंचायत मां कामाख्या धाम के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल भी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न विकास परियोजनाओं और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को स्थानीय नागरिकों की अपेक्षाओं और प्राथमिकताओं से अवगत कराया। बैठक के दौरान अयोध्या भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी भी उपस्थित रहे। विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है। और आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को देने की बात कही है। चेयरमैन शीतला शुक्ल ने नगर पंचायत के विकास व आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार के सहयोग की अपेक्षा जताई। यह मुलाकात आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।