समाधान दिवस के मौके पर जो भी प्रार्थना पत्र आएं,दो बजे के बाद मौके पर जाकर निस्तारण करें : सीओ रुदौली
मवई व बाबा बाजार थाने में समाधान दिवस आयोजित

रुदौली-अयोध्या। शासन की मंशा है कि समाधान दिवस के मौके पर जो भी प्रार्थना पत्र आएं दो बजे के बाद राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण करे।यह बातें पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम ने शनिवार को थाना मवई में आयोजित हुए समाधान दिवस के मौके पर उपस्थित पुलिस व राजस्व कर्मियों से कही।सीओ आशीष निगम ने कहा कि किसी काम के लिए फरियादियों को बार बार चक्कर लगाना ठीक नहीं है।उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाए कि समाधान दिवस के मौके पर आने वाली शिकायतों समस्याओं का निराकरण उसी दिन हो।सीओ के समक्ष दो मामले आए दोनों में वादी तथा प्रतिवादी भी थे।सीओ ने दोनों के कागजात देखे और सक्षम अधिकारी के सामने मामले का निस्तारण करा दिया।दोनों पक्ष सीओ के प्रयास से संतुष्ट दिखे।कार्यवाहक थाना प्रभारी मो इदरीश खां ने बताया कि समाधान दिवस में कुल छह मामले आए थे।चार मामले राजस्व से संबंधित थे तथा दो पुलिस विभाग से संबंधित थे।सीओ के निर्देश पर पुलिस तथा राजस्व की टीम निस्तारण करने के लिए मौके पर भेज दी गई है।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अशोक मिश्रा,उप निरीक्षक आयुष यादव,उप निरीक्षक अवधेश यादव,उप निरीक्षक दिनेश सिंह,उप निरीक्षक रियाजुर्रहमान शम्सी,महिला एसआई आयुषी पाल,लेखपाल सत्यनारायण पाठक सहित आदि लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार बाबा बाजार थाने में हुए समाधान दिवस में कुल 15 मामले आए।थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि कुल 15 मामले आए सभी मामले राजस्व विभाग से सम्बंधित थे।मामलों को निस्तारण करने के लिए पुलिस तथा राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम मौके पर भेज दी गई है।