करवा चौथ पर शुजागंज बाजार में उमड़ी सुहागिनों की भीड़, दिखी जबरदस्त रौनक

रिपोर्ट फतेह खान
रूदौली अयोध्या। शुजागंज। करवा चौथ के पावन पर्व पर शुजागंज बाजार में खासा उत्साह देखने को मिला। बृहस्पतिवार को बाजार में सुबह से ही सुहागिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। करवा चौथ की तैयारियों के तहत महिलाओं ने व्रत, पूजा सामग्री, श्रृंगार का सामान, और करवा आदि की जमकर खरीदारी की।बाजारों में सजावटी सामान, मेहंदी और पूजा की थालियों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। महिलाओं में पर्व को लेकर विशेष उत्साह नजर आया।
गौरतलब है कि करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए करती हैं। इस वर्ष करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। महिलाएं सूर्योदय से पहले ही सरगी लेकर व्रत प्रारंभ करेंगी और पूरे दिन निर्जला उपवास रखेंगी।रात्रि में चंद्रमा के दर्शन के उपरांत अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाएगा। इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना और कथा का आयोजन भी होगा।
करवा चौथ के इस पावन अवसर पर बाजारों की रौनक ने त्योहार की भावना को और भी खास बना दिया है। सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क नजर आया।