दिन दहाड़े रुदौली के मलिकजादे मे हुई लूट नाबालिक लड़की को कांच की बोतल से सिर पर वार कर किया लहूलुहान

रिपोर्ट फतेह खान
/अयोध्या रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मलिक् जादा वार्ड मे दिन दहाड़े हुई लूट चोरों ने एक घर में घुस कर लूट पाट कर नाबालिग लड़की के सिर पर कांच के बोतल से वार कर लहूलुहान कर दिया। जिसमें लड़की बेहोश हो गई सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मलिक् जादा मे मो. शुएब जो विदेश मे रहते है, उनके घर मे सेकंड फ्लोर पर प्लास्टर का कार्य चल रहा था मो. शुएब के घर मे शुएब की सास जो बीमार है शुएब की बीवी रब्बो व उनकी एक नाबालिक बेटी जिसकी उम्र 15 वर्ष है आज ठीक 12 बजे रब्बो किसी काम से अपने मायके पूरेमिया गई हुई थी उसी समय मो. शुएब के घर मे 2 लोग घुस गए और शुएब की लड़की के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर लहू लुहान कर दिया जिससे वह बेहोश हो गई उसी बीच दोनों चोर ने घर मे रखे सामान लूट ले गए जिसकी सूचना मोहल्ले वालो ने पुलिस को दी सूचना मिलते हि रुदौली कोतवाल व हल्का इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच जांच में जुट गए। था बालिका को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।