उत्तर प्रदेश

सर्वे सट्टा प्रदर्शन और समस्या निवारण मेले का विधायक ने किया उद्घाटन

सट्टा प्रदर्शन मेला में अपना रकबा चेक करें गन्ना किसान : रामचंद्र यादव

रुदौली-अयोध्या। बलरामपुर रौजागांव चीनी मिल चालू होने के बाद किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत गन्ना पर्ची की होती है। यदि सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान किसान अपना रकबा चेक कर लें तो बाद में आने वाली परेशानियों से किसान बच सकता है। यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली में आयोजित 13 दिवसीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन और समस्या निदान मेले का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए कही। श्री विधायक ने सभी स्टालों पर पहुंचकर अवलोकन भी किया। वही चेयरमैन निर्मल शर्मा ने कहा कि गनौली गन्ना समिति में आने वाले सभी गन्ना काश्तकार 19 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच किसी कार्य दिवस में आकर अपना सर्वे और सट्टा चेक कर लें। यदि कोई गड़बड़ी है तो लिखित में शिकायत करके अपनी समस्या का मौके पर निस्तारण करा सकते है। शासन द्वारा नामित गन्ना डायरेक्टर राम प्रेस यादव ने सभी गन्ना किसानों से गन्ना समिति कार्यालय गनौली में आयोजित 13 दिवसीय सर्वे सट्टा मेला का लाभ उठाने की अपील की है। वही गनौली गन्ना समिति सचिव अनिल कुमार ने बताया कि आज 191 किसानों ने अपना रिकार्ड चेक किया। तथा 112 किसानो ने अपनी अपनी शिकायते दर्ज कराई है। जिसके सापेक्ष 88 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार, मिल अधिकारी अजीत राय, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार निषाद, डायरेक्टर राजेश कुमार गौतम, प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, विकास मिश्रा, राम मगन यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, पूर्व प्रधान श्रवन दूबे, मल्हू गुप्ता, दिनेश यादव सहित रौजागांव चीनी मिल के सुपरवाइज़र और समिति के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}