उत्तर प्रदेशक्राइममहराजगंज

महराजगंज में 12 वर्षीय हिमांशु की हत्या से बवाल | गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम | 

महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा वार्ड निवासी गणेश चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु चौधरी गुरुवार देर रात दुबौली नहर से मृत अवस्था में बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया।

शुक्रवार सुबह आक्रोशित परिजन और ग्रामीण एनएच-730 पर जिला उद्योग चौराहे के पास सड़क पर उतर आए और घंटों तक चक्का जाम कर दिया। इस दौरान हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, उनके मकान को ध्वस्त करने और पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई। परिजनों ने बताया कि हिमांशु 24 अगस्त की शाम से लापता था। परिवार ने थाने में तहरीर देकर आशंका जताई थी कि किसी ने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इसी आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी,

लेकिन लगातार तलाश के बावजूद कोई सुराग हाथ नहीं लगा। गुरुवार देर रात जब बच्चे का शव नहर से बरामद हुआ तो परिजन बेसुध हो गए और पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया ताकि जाम समाप्त कराया जा सके। इस बीच परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्यारोपियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि यदि शुरुआत से ही संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की जाती तो घटना का खुलासा हो जाता। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ औपचारिकता निभाई और शव मिलने के बाद ही सक्रिय हुई। सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि 12 वर्षीय बालक का शव नहर से बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराने में जुटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}