निचलौल:नाबालिग बच्चे बने मनरेगा मजदूर किताब की जगह थमा दिया हाथ में फावड़ा
महाराजगंज। जनपद के निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकरहर में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य में करीब आधा दर्जन नाबालिग बच्चों को मनरेगा का मजदूर बना दिया गया और एनएमएमएस के द्वारा हाजिरी लगाते समय फोटो भी अपलोड कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार निचलौल ब्लाक के सुकरहर में क्षेत्र पंचायत के द्वारा भोजई के खेत से बेचई के खेत तक चकबंद का कार्य कराया जा रहा था जिसमें शासन की धज्जियां उड़ाते हुए आधा दर्जन से अधिक नाबालिग बच्चों को मनरेगा के तहत फावड़ा थमा दिया गया और नाबालिगो से काम लिया गया।
बताते चलें कि एक तरफ सरकार बच्चों के शिक्षा पर जोर दे रही है तो वही कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा नाबालिग बच्चों को किताब की जगह हाथ में फावड़ा थमा दिया जा रहा है ।
मामला 6 जनवरी 2024 का है जहां क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे भोजई के खेत से बेचई के खेत तक चकबंद कार्य में नाबालिग बच्चों से काम करवाया जा रहा था और फोटो भी अपलोड कर दिया गया फिर भी विभाग ने अनदेखा कर कोई कार्यवाही नहीं की आए दिन मनरेगा में फर्जी तरीके से हाजिरी लगाने का मामला सामने आ रहा है लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही है फर्जी हाजिरी तो लगा ही नाबालिगो को मनरेगा का मजदूर भी बना दिया गया अब ऐसे में विभाग संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करेगी? फिलहाल इस तरह का कार्य बाल अपराध की श्रेणी में आता है। क्या विभाग द्वारा ऐसे लोगों पर कार्यवाही होगी या फिर अनदेखा कर मामले को इतिश्री कर लिया जाएगा।