महराजगंज:लोहरौली–बोदना संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील, दो-दो बार शिकायत के बावजूद नहीं हुआ निर्माण — विभाग बना तानाशाह

महराजगंज। जनपद महराजगंज के निचलौल विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला लोहरौली–बोदना संपर्क मार्ग आज पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह सड़क अब सड़क कम और तालाब ज्यादा नज़र आती है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति को लेकर दो बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है, काम का नामोनिशान नहीं। बरसात के मौसम में सड़क की हालत और भी दयनीय हो गई है — जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चे, किसान और कामकाजी लोग आवागमन करते हैं, लेकिन सड़क की जर्जर हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और तानाशाही रवैया लोगों के गुस्से का कारण बन गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लोहरौली-बोदना संपर्क मार्ग का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, अन्यथा वे आंदोलन करने को विवश होंगे।