ईद ए मिलाद (बारावफात) व नवरात्रि से पूर्व नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक हुई आयोजित
रुदौली-अयोध्या। आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली में आगामी त्यौहार ईद ए मिलाद (बारावफात) व नवरात्रि अवसर पर आपात काल बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिसमें बोर्ड ने नगर में साफ सफाई के लिए सफाई नायकों को निर्देशित किया गया। वो प्रत्येक वार्ड जहां पर सजावट होती है। और दूसरे दिन जुलूस निकलता है उससे पूर्व विशेष सफाई अभियान चला कर सफाई सुनिश्चित की जावे। तथा नगर में सभी जानवरों को पकड़वाने की व्यवस्था की जाए। व विद्युत कर्मचारियों से सभी खराब लाइटों को व जिस विद्युत पोल में करंट आ रहा हो उसे ठीक कराने का निर्णय लिया गया है। नवरात्रि से पूर्व समस्त दुर्गा पूजा पंडाल व राम लीला स्थलों के स्थानों पर टूटे हुए पत्थरों बदला जाए। पंडालों के बाहर समुचित साफ सफाई व फॉगिंग करवाई जाए। जुलूस मार्ग दुर्गा पूजा स्थलों का निरीक्षण रुदौली चेयरमैन जब्बार अली, अधिशाषी अधिकारी प्रेमनाथ व सभासद गणों ने किया। श्री हनुमान किला वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने पत्र के माध्यम से मांग की है। कि वाहन टैक्सी स्टैंड की नीलामी कराई जाए। 30/9/2024 की बोर्ड बैठक में 7.5 करोड़ रुपए की नगर में स्वीकृत विकास कार्य को 1 वर्ष बीतने को है। उसे तत्काल कराया जाए। भूमि व भवन पर लगने वाले स्वकर टैक्स व्यवस्थित कर लगाया जाए। प्रमुख मार्गों पर लगी लाइटों को आगामी त्यौहार से पूर्व जलाई जाए। व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित जनहित में की जाए। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ व सभासद गण कुलदीप सोनकर, आशीष कैलाश वैश्य, राम राज लोधी, उमाशंकर कसौधन, मुमताज़, गुफरान, महेश, शाहिद भुलई, सुनीता लोधी, ज्ञान प्रकाश मिश्र, जगपता, सफाद, राम लला यादव, मुन्ना, राम रूप, कौसर परवीन सहित आदि लोग मौजूद रहे।