महिला अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, नैनी थाने में 14 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज मामला जमीन विवाद से जुड़ा

प्रयागराज। जिले के नैनी थाना क्षेत्र के खरकौनी इलाके में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जबरदस्त हंगामा और मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि महिला अधिवक्ता प्रिया प्रजापति पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल अधिवक्ता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर हालात को काबू में किया। बताया जा रहा है कि दूसरा पक्ष भी वकालत के पेशे से जुड़ा हुआ है।
प्रिया प्रजापति, जो नैनी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली हैं और जनपद न्यायालय प्रयागराज में अधिवक्ता हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि खरकौनी में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को दूसरे पक्ष ने उस जमीन पर कब्ज़े की कोशिश करते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया। जब उन्होंने और उनके परिवार ने विरोध किया, तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई और महिला अधिवक्ता पर हमला कर दिया गया।
हमले में प्रिया प्रजापति का सिर फट गया। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और उसके बाद नैनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने महिला अधिवक्ता की तहरीर पर 14 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद थाने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की भीड़ जुटी रही।
नैनी पुलिस का बयान:
“तहरीर के आधार पर 14 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”