अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने मुख्यमंत्री से मांगी सुरक्षा

गोरखपुर, 15 अगस्त 2025।
अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं बांसगाँव लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुमार निराला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि राजनीतिक विरोधियों द्वारा उन पर किसी भी समय प्राणघातक हमला किया जा सकता है।
निराला ने अपने पत्र में लिखा है कि वह लंबे समय से सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं और पूर्व में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई बड़े जनआंदोलन चला चुके हैं। इनमें दलित, पिछड़े, गरीब एवं भूमिहीनों को जमीन दिलाने और गरीबों के लिए कर्ज माफी की लड़ाई शामिल रही है। उनका कहना है कि गरीबों, शोषितों और पीड़ितों के हक में संघर्ष करने के कारण सत्ता और धनबलियों सहित कई दबंग उनसे विरोध रखते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार बढ़ते जनाधार से घबराकर विरोधी उन्हें नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं और झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास भी कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल दो असलहाधारी सुरक्षा कर्मी निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है।
निराला ने अपने पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सहित 15 उच्च अधिकारियों एवं संस्थाओं को भी भेजी है।