जे.एफ.ए. स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता से सम्पन्न

पत्रकार फतेह खान की कलम से
शुजागंज (रुदौली/अयोध्या)*– जे.एफ.ए.स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को बड़े ही भव्य, गरिमामयी एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। प्रबंधक आदिल शेख ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन किया। राष्ट्रगान के दौरान पूरा प्रांगण “वन्दे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोष से गूंज उठा। इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत, कविताएं, और भाषणों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। अशोक कुमार वर्मा ,नोमान हाफिज जी, सचिन यादव, दिलीप कुमार, अमित यादव , जितेंद्र तिवारी और पत्रकार फतेह खान जी समस्त स्टाफ के मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडा रोहण किया गया । अंत में विद्यालय परिवार ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सामूहिक संकल्प लिया। सभी को मिठाई वितरित की गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।