विधायक ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर आर्थिक मदद का दिया आश्वासन, एसडीएम को दिए निर्देश

रुदौली-अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक प्राइवेट विद्युत कर्मी की बिजली मरम्मत के दौरान 11 हजार वोल्ट करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने लाइनमैन राजेश कुमार पर जबरन बिजली मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से परिजन रुदौली तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। सूचना पाते ही रविवार को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक रामचंद्र यादव ने दूरभाष से एसडीएम रुदौली विकास धर दूबे से सरकारी लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। विभाग द्वारा भी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है। शनिवार को विद्युत कर्मी की मौत के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। इसके मद्देनजर कई थानों की पुलिस काफी सक्रिय रही। वही एसडीएम रुदौली विकास धर दूबे के साथ सीओ रुदौली आशीष निगम रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य व पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रही। रविवार सुबह परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा देने और समझाने के बाद वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इस हादसे से क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित थे। और सभी की आंखें नम थीं। मृतक की पत्नी नूरजहां ने लाइनमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना शटडाउन लिए उन्हें 11 हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ा दिया गया। लाइन में विद्युत प्रवाह चालू होने के कारण मुस्तकीम करंट की चपेट में आ गए। और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी राजेश मौके से फरार हो गया। नूरजहां का आरोप है कि यह एक सोची समझी साजिश थी। मुस्तकीम की मौत से उनके परिवार पर बड़ा संकट आ गया है। उनके छह मासूम बच्चे मोहम्मद शमीम (12), मोहम्मद नदीम (9), मोहम्मद शरीफ (7), मोहम्मद समीर (6), मोहम्मद फरीद (4) और मोहम्मद वहीद (2) अब बेसहारा हो गए हैं।