उत्तर प्रदेश

भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पर बाजारों में दिखी रौनक

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व

रुदौली-अयोध्या। रुदौली कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाजारों में सुबह से दुकानें सजने लगी और देखते ही देखते दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही थी। भाई बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन को लेकर शनिवार को मुख्य बाजारों नगर सहित रौजागांव, पटरंगा, मवई, नेवरा, मवई चौराहा, बाबा बाजार, उमापुर, मियां का पुरवा, रानीमऊ, शुजागंज, दलसराय, टाण्डा खुलासा, भेलसर, लोहियापुल, खैरनपुर, सरायपीर सहित आसपास के गांवों में सुबह से ही बाजार सज गए थे। मिठाई और राखियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बहनों ने अपने भाइयों के लिए विभिन्न डिजाइन और रंग बिरंगी राखियां खरीदीं तो वहीं उपहार की दुकानों पर भी अच्छी खासी बिक्री हुई। मिठाई की दुकानों पर जलेबी,बर्फी,रसगुल्ला,लड्डू और चॉकलेट पैक कराने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। त्योहार के मौके पर दूर दराज से आए भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। बहनों ने आरती उतारकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। बदले में भाइयों ने बहनों को उपहार देकर हमेशा उनकी रक्षा करने का वचन दिया। छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग बहनों तक,सभी के चेहरों पर खुशी और अपनापन साफ झलक रहा था। जगह जगह भाई बहन की जोड़ी राखी और उपहार के साथ नजर आई। किसी बहन की आंखों में भाई को देखकर बरसों पुरानी यादें ताजा हो गईं। तो कहीं बचपन की शरारतों पर हंसी ठिठोली चलती रही। पूरा माहौल प्रेम,अपनत्व और उत्सव की खुशबू से सराबोर रहा। इस दौरान रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या, क्राइम इंस्पेक्टर रुदौली शत्रोधन यादव, मवई थाना प्रभारी सुरेश कुमार पटेल, पटरंगा थानाध्यक्ष शशिकांत यादव, बाबा बाजार थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद, भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी, शुजागंज पुलिस चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव सहित आदि के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इनके हाथों में भी बहुत सारी राखियां बंधी हुई दिखाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}