डीएम शशांक त्रिपाठी ने एडीएम संग सरयू नदी के तटवर्ती गांव का किया दौरा बाढ़ पीड़ितों का जाना दर्द

दिलीप कुमार, बाराबंकी
बाराबंकी में पहाड़ी क्षेत्रों की मूसलाधार बारिश और नेपाल से बैराज का पानी छोड़े जाने के कारण सरयू नदी उफान पर है। रामसनेहीघाट तहसील के विकासखंड पूरेडलई के कई गांव सरयू नदी की चपेट में हैं।
बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी और एडीएम अरुण कुमार सिंह ने सरयू नदी के तटवर्ती गांवों का दौरा किया। उन्होंने पहले बांध का निरीक्षण किया। फिर नाव से ढेमा, गुनौली, जलालपुर, कोयलापुर और टिकरी गांवों में पहुंचे।
अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा। पीड़ितों ने इलाज, भोजन, पेयजल, बिजली, पशुओं के चारे और आवागमन की समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हैंड पंप नदी में बह गए हैं और वे नदी का पानी पीने को मजबूर हैं। साथ ही जमीन और मकान कटने की समस्या भी बताई।
डीएम ने एसडीएम अनुराग सिंह को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों के आवागमन के लिए नावों की व्यवस्था तुरंत की जाए। साथ ही पेयजल और पशुओं के लिए भूसे की व्यवस्था करवाकर नाव से घर-घर पहुंचाया जाए।
डीएम ने खंड विकास अधिकारी शिवजीत सिंह को आवास का सर्वे करवाने और जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें आवास देने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को भी हर पहलू पर नज़र रखने को कहा हर रोज बाढ़ पीड़ितों से मिलकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद होनी चाहिए
डीएम शशांक त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया की एक हफ्ते के अंदर सभी बाढ पीडितो को राहत सामग्री शासन को रिपोर्ट भेज कर उपलब्ध करवाई जाएगी
इस दौरान बाराबंकी पुलिस अधीक्षक विजयवर्गीय, co जटाशंकर मिश्रा खंड विकास अधिकारी शिवजीत सिंह एडीओ पंचायत योगेंद्र प्रताप, प्रधान प्रतिनिधि बंटू सिंह और राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।