रुदौली तहसील सभागार में आयोजित हुई प्रेस वार्ता
बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ : राम चंद्र यादव

रुदौली-अयोध्या। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तहसील रुदौली के 86 हजार 4 सौ 58 किसानों को 3 अरब, 38 करोड़ 15 लाख रुपए का भुगतान अब तक सरकार ने बैंक खाते में किया है। तहसील रुदौली सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने कहा कि किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में आने से खाद और सिंचाई में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि ऐसे समय में किसानों के खाते में आई है जब इसकी जरूरत है। बताया कि विकास खंड रुदौली के 51 हजार 315 किसानों को 20वीं किस्त 10 करोड़ 26 लाख और विकास खंड मवई के 33 हजार 123 किसानों के खाते में 6 करोड़ 62 लाख रुपए आए है। श्री विधायक ने पीडीए का नारा देने वाले सपा, बसपा व कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि रुदौली में सबसे अधिक अनुसूचित जाति,पिछड़ी जाति के किसानों को बिना भेदभाव भुगतान किया जा रहा है। जाति और धर्म की राजनीति करने वालो को सरकार द्वारा किसान, गरीब सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं में बिना भेदभाव सर्व समाज को लाभ देना अच्छा नहीं लग रहा है। देश व प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना में सभी जाति,धर्म व अल्पसंख्यक के लोगो को बिना भेदभाव के शामिल किया गया है। श्री विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। और उन्हें बधाई भी दी। इस मौके पर तेज तिवारी, वीरेंद्र शर्मा, विकास मिश्र, किशोरी लाल भारती सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।