अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मवई इकाई द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

रिपोर्ट फतेह खान
रुदौली-अयोध्या। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मवई इकाई द्वारा सदस्यता अभियान के निमित अमर चन्द्र पटेल इंटर कॉलेज रानीमऊ में 200 छात्र छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण कराई गई। जिसमें प्रांत संयोजक सेवार्थ विद्यार्थी एवं प्रांत सदस्यता प्रमुख ऋषभ गुप्ता ने सदस्यता के निमित्त छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा संगठन है जो राष्ट्रवाद की बात करता है जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, विद्यार्थी परिषद से जुड़ने से व्यक्तित्व का विकास होता है आप सभी विद्यार्थी परिषद की सदस्यता को ग्रहण कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा, उदय यादव, कॉलेज की प्रधानाचार्या शिखा वर्मा, शिक्षक मुकेश वर्मा, वीरेंद्र यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।