रतनपुर व बाबूपुर गांव में ग्राम चौपाल में सुनी गई समस्याएं

रुदौली-अयोध्या। ब्लाक मवई के दो गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। दोनों गांवों में हुई ग्राम चौपाल में कुल आठ मामले आए थे। जिन्हें निस्तारित कर दिया गया।ग्राम रतनपुर में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई।ग्राम पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण किया।ग्राम पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि ग्राम चौपाल में दो मामले पेंशन से संबंधित थे तथा दो मामले आवास को लेकर थे।इसी प्रकार ग्राम बाबूपुर में ग्राम प्रधान यमुना प्रसाद की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई।यहां पर ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना।ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम चौपाल में दो मामले जन्म प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में तथा दो मामले आवास को लेकर थे।उन्होंने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र शीघ्र बना दिया जाएगा तथा आवास के सम्बन्ध में बताया गया कि इस समय आवास का सर्वे चल रहा है पात्र होने पर आवास का लाभ दिया जायेगा।इस अवसर पर रोजगार सेवक संतोष कुमार,पंचायत सहायक आशुतोष कुमार सहित आदि लोग उपस्थित थे।