आयुष मंत्री ने रुदौली विधायक संग आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
मवई के हुनहुना मांजनपुर में निर्माणाधीन है आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज

रुदौली-अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के हुनहुना में निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का आयुष विभाग के मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु मिश्रा ने क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने निरीक्षण किया। साथ में प्रमुख सचिव आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन रंजन कुमार, नोडल अधिकारी निशा अनंत, जिलाधिकारी टीकाराम फुंडे व प्रोजेक्ट मैनेजर देवव्रत पवार मौजूद रहे। आयुष मंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी व अन्य अधिकारियों से मेडिकल कालेज के लोकार्पण से पूर्व आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के रास्ते को लेकर रुदौली एसडीएम अशोक कुमार सैनी व हल्का लेखपाल से विस्तृत जानकारी ली। और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आयुष मंत्री ने प्रोजेक्ट मैनेजर को मेडिकल कॉलेज परिसर में औषधीय पौधों को लगाने का निर्देश दिया है।ततपश्चात सभी व्यवस्थाएं सुदृढ करते हुए जल्द ही ओटी खोलने का सख्त निर्देश दिया।