शारदा सहायक नहर पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

रुदौली-अयोध्या। मवई पुलिस ने चार दिन पूर्व ग्राम नरौली के निकट शारदा सहायक नहर पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के लिए यह घटना सरदर्द बनी हुई थी।बुधवार को ग्राम बघेड़ी के संदीप यादव अपनी ससुराल से पत्नी को बाइक पर बैठाकर वापस घर आ रहे थे।जब यह नरौली के निकट शारदा सहायक नहर के पास पहुंचे तो पीछे से दो नकाब पोश बाइक सवार पीछे से संदीप की बाइक को ओवर टेक करके बाइक को रोक कर हथौड़ा से संदीप पर हमला कर दिया गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गए।पीछे बैठी उनकी पत्नी से लुटेरों ने उनके गले से सोने की लाकेट छीन कर फरार हो गए। लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर सी ओ रुदौली आशीष निगम तथा थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए एक चुनौती था।तीन दिनों तक पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए बराबर लगी रही।आस पास के गांवों और चौराहों पर लगे सी सी टी वी कैमरों को चेक किया गया।कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही थी।पूर्व में हुईं घटनाओं के आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की।इसी बीच पुलिस को कुछ अहम जानकारी भी मिल गई।शनिवार को मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि मस्तापुर के निकट शारदा सहायक डबल नहर खड़ंजा के पास दो लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं।थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने उप निरीक्षक मो0 इदरीश खां,उप निरीक्षक शिवसिंह, एस आई आयुष यादव हेड कांस्टेबल फारूक खां,आरक्षी अनूप चौधरी,विजय शंकर,संतोष यादव को मौके पर भेजा।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों को पकड़ लिया।पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मवई थाना के ग्राम कछिया के उमेश लोधी पुत्र परमेश्वर तथा ग्राम रजनपुर के द्वारिका रावत पुत्र राम किशुन के रूप में हुई।थानाध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि तलाशी लेने पर लूटी गई एक सोने की लाकेट,एक लोहे की हथौड़ी एक चाकू,एक अपाचे मोटरसाइकिल व 6820 रुपए बरामद हुए।थानाध्यक्ष ने बताया कि द्वारिका के विरुद्ध पूर्व में एक मुकदमा रुदौली कोतवाली तथा सात मुकदमे मवई थाने में गैंगस्टर एक्ट,गुंडा एक्ट,आर्म्स एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में दर्ज थे। जबकि उमेश के विरुद्ध दो मुकदमे हत्या व गैंगस्टर एक्ट की धारा में दर्ज थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ने लूट की घटना को स्वीकार किया है।दोनों को जेल भेज दिया गया है।