रुदौली कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता रुदौली कोतवाली पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार
24 घंटे में ही चोरी का किया खुलासा

रुदौली-अयोध्या। कोतवाली रूदौली पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर चोरों द्वारा की गई चोरी का चौबीस घंटे में खुलासा कर ईदगाहन सुलेमपुर रोड चुन्ने खां, चिनकुमार के बाग के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से ई रिक्शा, चैन, बिछिया, अंगूठी, पट्टी, एक सिक्का, मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर, विभिन्न प्रकार के कार्ड बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र के ग्राम भोली गांव में तीन अंतर्जनपदीय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर कोतवाली रुदौली में चोरी की एक लिखित तहरीर देकर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्जकर तुरन्त छानबीन शुरु कर दी थी। कि चौबीस घंटे में तीन अंतर्जनपदीय चोरों सरफराज अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी नई बस्ती बेगम कानपुर शहर, अज्जू उर्फ अकरम अंसारी पुत्र शकील अहमद उर्फ शकील कबाड़ी निवासी नई बस्ती बेगमपुरवा कानपुर, शाहिद उर्फ कक्कू पुत्र बुटूल उर्फ़ मोइनुद्दीन निवासी बेगम पुरवा कानपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी की गई एक चैन, आठ बिछिया, चार अंगूठी, एक पट्टी, एक सिक्का, पांच मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर, विभिन्न प्रकार के कार्ड (ई श्रम, निर्वाचन, स्वास्थ्य बीमा, आईपीपी) एक बैंक पासबुक, ई रिक्शा बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली रुदौली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, उपनिरीक्षक जय सिंह, गजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, मनोज चौधरी, कांस्टेबल रामकिशुन यादव मौजूद रहे।