शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हुआ सातवीं मोहर्रम का जुलूस

रिपोर्ट फतेह खान
शुजागंज अयोध्या
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के ग्रामीण एवं नगर इलाको में सातवीं मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हो गया चारों ओर से या हुसैन या हुसैन की सदाये आ रही थी। अवगत कराते चले कि सातवीं मोहर्रम का जुलूस शुजागंज पुलिस चौकी के कोटरा, हसनामऊ से आरंभ हो कर एथर, विचाला, मानपुर, हयात नगर, हलीमनगर होते हुए नई सराय में समाप्त हो जाता है।तो वहीं दूसरी ओर पटरंगा थाना क्षेत्र के कोपपुर गांव से निकल शाहपुर, खंडपिपरा, होते हुए जनपद बाराबंकी के खजुरी, डलमऊ, मंगरौडा सहित लगभग आधा दर्जन गांव में जुलूस जाता है। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज शुजागंज शंकर लाल, हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव, अनुज कुमार यादव कांस्टेबल अभिषेक कुमार, रवि कुमार सिंह, लोकेश कुमार, धर्मवीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।