मृतक राजाराम के परिवार को 25 लख रुपए मुआवजा दे सरकार : मोहम्मद अली

रुदौली-अयोध्या। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दशरथमऊ में दलित राजाराम की मौत के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सचिव मोहम्मद अली के नेतृत्व में उसके घर पहुंचा। और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। सपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद अली के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा। वहां जलकर हुई दलित राजाराम के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिला और उन्हें ढांढस बंधाते हुए जहां हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए सुख-दुख में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही। बीते 30 जून को फगौली ठाकुरान के निकट गन्ने के खेत में लगी आग को बुझाते समय ग्राम दशरथमऊ निवासी राजाराम पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ उम्र 58 वर्ष की जलकर मौत हो गई थी। इसके बाद सपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद अली के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश सरकार से पीडि़त परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधाएं देने की मांग की है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य असगर अली, मुलायम युथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अबसार अहमद उर्फ मुशीर, सोनू खान, अकलीम अहमद जुगनू, प्रधान राम कैलाश यादव, राम उजित यादव, शीश आलम, अयाज अहमद सहित आदि लोग मौजूद रहे।