विधायक ने किया “जय मां अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक सेंटर” का उद्घाटन
ग्रामीणों को मिलेगी आधुनिक जांच की सुविधा

रुदौली-अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के खैरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के निकट भेलसर-रुदौली मार्ग पर “जय मां अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक सेंटर” का गुरुवार को शुभारंभ हो गया है। इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया।सेंटर के संचालक राजकमल गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के आधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे।यहां आधुनिक मशीनों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जांचें जैसे अल्ट्रासाउंड,एक्स-रे ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट,ईसीजी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही मरीजों को 24 घंटे सेवाएं देने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में संजय अग्रवाल,आशीष शर्मा,मास्टर जियालाल लोधी,राम नारायण, श्याम बाबू गुप्ता,दिलीप राजपूत, राम मिलन लोधी,डॉ विक्रम पाल यादव,डॉ उदय राज,इरफान खां,नीरज शर्मा,अमित शर्मा, रोहित यादव,मूलचंद राजपूत,डॉ घनश्याम,डॉ आकिब जावेद,डॉ परवेज अहमद सहित अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।