Blog

विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन — रक्ताश्रय प्रोजेक्ट के अंतर्गत 32 यूनिट रक्त एकत्रित

मथुरा, 27 जून 2025 एसएफ हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी द्वारा संचालित ‘रक्ताश्रय’ प्रोजेक्ट के तहत मथुरा में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर ब्रजवासी चेरिटेबल ब्लड सेंटर, मथुरा में आयोजित हुआ, जिसमें समाजसेवी और युवा रक्तदाताओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की अध्यक्ष एवं दिशा फैशन इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती शिखा बंसल, ब्लड सेंटर से डॉ. अंकुर अग्रवाल एवं श्री शुभम अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर कुल 32 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, जो कई ज़िंदगियों को बचाने में मदद करेगा।

वरिष्ठ सदस्य श्री पियूष बंसल ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और रक्त की बढ़ती मांग को पूरा करने में समाज की भूमिका को सशक्त बनाना है। उन्होंने एसएफ हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता जताते हुए सोसाइटी की सेवा-प्रतिबद्धता को दोहराया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री तुषार बंसल ने जानकारी दी कि रक्तदान न सिर्फ एक पुण्य कार्य है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। मथुरा में हर 3-4 महीनों में नियमित रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें मथुरा सहित आसपास के शहरों से लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।


ब्लड सेंटर प्रभारी श्री शुभम अग्रवाल ने रक्तदान के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान के बाद शरीर में नया रक्त तेजी से बनता है और व्यक्ति 90 दिन के बाद दोबारा रक्तदान के लिए योग्य हो जाता है।” अंकिता शर्मा ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सोसाइटी द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ाने वाला है।


कार्यक्रम के समापन पर राजन गुप्ता ने सभी को बधाई देते हुए कहा, “रक्तदान वास्तव में महादान है। जब भी अवसर मिले, हमें ऐसे शिविरों में भाग लेकर किसी की ज़िंदगी को बचाने का अवसर नहीं चूकना चाहिए। इस अवसर पर राहुल, यश्मीत, गर्वित, लक्ष्य, राशि, उल्का, कृष्णा, कृतिका, गुनगुन, नितिन, शिवम् सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}