रुदौली विधायक ने छात्राओं से बंधवाई राखी
रामकुमार यादव इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा : भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षाबंधन

रिपोर्ट फतेह खान
रुदौली-अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के रामकुमार यादव इंटर कॉलेज सड़वा में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रबंधक महेश चंद यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं ने विधायक रामचंद्र यादव को राखी बांधी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के बीच अनूठे बंधन का सम्मान करना सिखाता है। उन्होंने बताया कि बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी नामक एक पवित्र धागा बांधती हैं, जो भाइयों की भलाई और प्यार की प्रार्थना का प्रतीक है। बदले में भाई जीवन भर अपनी बहनों की रक्षा और समर्थन करने का वचन देते हैं। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या समीना खातून, समाजसेवी विकास यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश यादव,मां कामाख्या धाम नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, भाजपा नेता तेज तिवारी, सहकारी गन्ना समिति गनौली के चेयरमैन निर्मल शर्मा, समाजसेवी सबीना खातून, सुरेश तिवारी, शमशीर खा, तौफीक खा, वीरेंद्र यादव, मो जैद, विनोद कुमार, ध्रुव यादव, डा मनीराम, अमित कुमार, विनीत श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।