किन्नर समाज ने बढ़ाया अनादि सेवा समिति का मान ,समिति ने किया विस्तार
गौ सेवा की भावना रखने वाले किन्नर समाज को अनादि सेवा समिति ने किया सम्मानित

लखनऊ। अनादि सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव जी ने गौ सेवा में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले किन्नर समाज को समिति में शामिल कर के विभिन्न पदों से सुशोभित किया।किन्नर समाज का एक बड़ा वर्ग समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करता है परंतु कोई भी संगठन इनके साथ मिलकर काम नहीं करना चाहता या उपेक्षित रखा जाता है।अनादि सेवा समिति इनके समर्पित भाव से बहुत प्रभावित हुआ और इन्हें सामान्य महिला ,पुरुष के साथ काम करने का अवसर देने के लिए मुस्कान सिंह चौहान को किन्नर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव,महंत कालिका नंदगिरि को प्रदेश अध्यक्ष झारखंड, नितिन किन्नर गुरु मां मंगलामुखी को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पूजा माई को प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली,सिंदूरी किन्नर बाबा को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, सरस्वती किन्नर को जिला अध्यक्ष गोरखपुर,वैशाली किन्नर को जिला अध्यक्ष उन्नाव एवं अनामिका किन्नर को जिला उपाध्यक्ष उन्नाव किन्नर प्रकोष्ठ के पदों पर सुशोभित कर सम्मानित किया। किन्नर समाज के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने अनादि सेवा समिति को तन, मन,धन का सहयोग देने का और संगठन को मजबूत कर समाज सेवा में अपना भरपूर योगदान देने का आश्वासन दिया।अनादि सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।