सन्त समाज के आशीर्वाद से सफल होगा गौ मुक्त सड़क अभियान
अनादि सेवा समिति ही नहीं अब सन्त समाज की आवाज भी बन गया है गौ मुक्त सड़क अभियान

काकोरी लखनऊ, अनादि सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव द्वारा उठाई गई आवाज “गौ मुक्त सड़क अभियान” का प्रभाव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, उनके निस्वार्थ भाव से की जाने वाली गौ सेवा से प्रभावित होकर आम ही नहीं खास लोग भी उनके इस अभियान में जुड़ने लगें हैं।आज सन्त समाज ने भी अनादि सेवा समिति के गौ मुक्त सड़क अभियान से जुड़कर कार्य करने की इच्छा प्रकट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव ने इस अवसर को अपना सौभाग्य समझते हुए सन्त समाज की शरण में अनादि सेवा समिति को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद लिया। सन्त समाज ने कहा कि गौ माता को सुरक्षित आश्रय स्थल दिलाकर उन्हें राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी।गौ माता के रहने और भोजन के लिए सभी तन,मन, धन से सदैव उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि गौ माता का दूध अमृत है लेकिन लोगों ने उसे कूड़ा खिलाकर दूषित कर दिया है, इस स्थिति को सुधारना बहुत ही आवश्यक है।जिन घरों में गौ माता के दूध और पंचगव्य का प्रयोग होता है उन्हें अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।अनादि सेवा समिति की संस्थापक/अध्यक्ष ने साध्वी सरिता गिरि जी को सन्त प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष,साध्वी प्रतिभा देवी जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉo अनीता योगेश्वरी गिरि जी को सन्त प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर सुशोभित किया।इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक रमाकांत गुप्ता (दादू) जी राष्ट्रीय महासचिव दिनेश श्रीवास्तव,सचिव अनिल मिश्रा,कोषाध्यक्ष सूरज धीमान, सौरभ शुक्ला,आलोक माथुर आदि सदस्यों ने सन्त समाज को बधाई देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।