Life Styleउत्तर प्रदेशमहराजगंज

निचलौल:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा सम्मेलन व कायाकल्प अवार्ड सेरेमनी का हुआ आयोजन, आशाओ को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

महराजगंज। निचलौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, कायाकल्प अवार्ड सेरेमनी अधीक्षक डॉक्टर उमेश चंद कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को चेक कर उत्तम होने पर कायाकल्प अवार्ड सेरेमनी का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ को उनके निरंतर प्रयासों और समर्पण के लिए सराहा गया। कायाकल्प अवार्ड समारोह में प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों और स्थानीय नेताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि यह पुरस्कार समारोह कर्मचारियों को प्रेरित करने और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उमेश चंद ,डॉ मनीष खन्ना डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर अमरनाथ जायसवाल, सत्य प्रकाश चौबे फार्मासिस्ट ,अनूप कुमार चतुर्वेदी फार्मासिस्ट ,उमेश यादव बीपीएम,परमेश्वर शाही बीपीसीएम,नितेश त्रिपाठी लक्ष्मीकांत डीइओ,दिलीप पटेल एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आशा सम्मेलन में आशा संगिनियों को उनके समर्पण और मेहनत के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किया गया। सम्मेलन में प्रथम पुरस्कार राघव देवी को दिया गया, जिन्होंने आशा कार्य में अपनी उत्कृष्ट सेवा दी। द्वितीय पुरस्कार किरण देवी को बजहा उर्फ अहिरौली को दिया गया तो वहीं तृतीय पुरस्कार बबीता देवी गिरहिया को उनके कार्यों के लिए दिया गया। सम्मेलन में अन्य आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई। इस मौके पर कार्यक्रम में कई स्वास्थ्य अधिकारी और आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}