गया शंकर कश्यप बने बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, बहन मायावती व आकाश आनंद का जताया आभार

रुदौली-अयोध्या। बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संगठन को और मज़बूत करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट गया शंकर कश्यप को अयोध्या मंडल का मुख्य प्रभारी नियुक्त किया है। इस घोषणा के बाद से बसपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है। गया शंकर कश्यप लंबे समय से बसपा की राजनीति में सक्रिय हैं। और पार्टी की विचारधारा को जमीनी स्तर पर मज़बूती प्रदान करने में लगातार योगदान देते रहे हैं। अधिवक्ता होने के नाते उन्होंने गरीब,शोषित और वंचित वर्गों की समस्याओं को न सिर्फ अदालत में बल्कि सड़कों पर भी मजबूती से उठाया है। उनकी साफ-सुथरी छवि और जुझारू स्वभाव को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने यह अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों का कहना है कि गया शंकर कश्यप की नियुक्ति से अयोध्या मंडल में बसपा को नई ऊर्जा मिलेगी। स्थानीय नेताओं ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में संगठन का विस्तार होगा। और बूथ स्तर तक पार्टी और अधिक मजबूत होगी। गया शंकर कश्यप ने कहा कि “मैं बहन मायावती और मुख्य राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का हृदय से आभारी हूँ। जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह मेरे लिए केवल सम्मान ही नहीं बल्कि एक बड़ा कर्तव्य भी है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ बसपा की नीतियों व विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करूंगा। समाज के कमजोर, शोषित और वंचित वर्गों की आवाज़ बुलंद करना ही मेरा पहला लक्ष्य होगा।”
गया शंकर कश्यप की नियुक्ति की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कई स्थानों पर बसपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँटकर और एक दूसरे को बधाई देकर खुशी का इज़हार किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस फैसले से संगठन को नई दिशा मिलेगी। और अयोध्या मंडल में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी।