अनादि सेवा समिति के गौ मुक्त सड़क अभियान पर महामंडलेश्वर ने रखा आशीर्वाद का हाथ

लखनऊ । अनादि सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा गऊ सेवा में किए गए कार्यों का प्रभाव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, समिति गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज महामंडलेश्वर भवानी शंकर नंदगिरि जी महाराज ने भी अपना आशीर्वाद स्वरुपी हाथ अनादि सेवा समिति पर रख दिया। महामंडलेश्वर ने समिति की सदस्यता लेते हुए कहा कि ईश्वर अदृश्य है परन्तु उनके दो रूप ऐसे हैं जो हमें दिखाई पड़ते ,एक सूर्य नारायण के रूप में प्रतिदिन प्रातः हमें दर्शन देते हैं और दूसरा स्वरूप गौ माता और नंदी महाराज का है, जिनके दर्शन हमें सहज ही हो जाते हैं। कुछ लोग इन्हें सामान्य पशु समझते है और पशुओं जैसा व्यवहार करते हैं जो ठीक नहीं है।
गौ मांस का भक्षण करने वालों को नर्क में भी जगह नहीं मिलती , वो कुष्ठ रोगी होकर जीवन भर कष्टमयी जीवन जीते हैं,शरीर से रक्त और मवाद का रिसाव होता रहता है,जीवन का कोई भी सुख नहीं मिलता और अपने अंगों को कट कट कर गिरता हुआ देखते देखते मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आपके रसोई से गौ माता के लिए निकली पहली रोटी आपके भाग्य को बदल देती है,अगर किसी को विश्वास न हो तो सिर्फ एक महीने तक इस नियम का पालन कर के देख लें आपको स्वयं अनुभव हो जाएगा कि गौ माता आपकी एक रोटी के बदले आपके कितने कष्टों को हर लेती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महामंडलेश्वर भवानी शंकर नंदगिरि जी को किन्नर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर सुशोभित किया और कहा कि आपकी गरिमामयी उपस्थिति से समिति के समस्त पदाधिकारियों को नई ऊर्जा मिलेगी और समिति मन लगाकर अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहेगी।महामंडलेश्वर को पद पर आसीन करने के समय प्रदेश संरक्षक रमाकांत गुप्ता (दादू) जी, राष्ट्रीय महासचिव दिनेश श्रीवास्तव, सचिव अनिल मिश्रा,अधिवक्ता प्रकोष्ठ से सौरभ शुक्ला ,आलोक माथुर, प्रगति सिंह,मनीष श्रीवास्तव,रजत बाजपेई,पुष्पेंद्र सैनी,कोषाध्यक्ष सूरज धीमान,हरिकेश सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।