Life Styleउत्तर प्रदेश

स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी एवं दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड टेक्नोलॉजी ने इन्फ्लूंसर अवॉर्ड 2025 उत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन

मथुरा :स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी एवं दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड टेक्नोलॉजी ने ब्रज कला केंद्र मथुरा में अपना समर्पण 4 ब्रज इन्फ्लूंसर अवॉर्ड 2025 उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मौजूद मुख्य अतिथि वैलेंट ग्रुप के संस्थापक, सागर शर्मा जी, पार्थ चौधरी संस्थापक के.एम मेडिकल कॉलेज मशहूर सेलिब्रिटी चैतन्य कन्हाई जी, और इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल ने माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम् की शुरुआत की। जूरी मेम्बर की रूप में समिता अरोरा,रंजीता शाहाय,प्रीती डावर अरोरा जी उपस्तिथ रही। इसके बाद संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता ने बताया कि इसी क्रम में बच्चों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सबसे उत्कृष्ट क्रिएटिव राउंड एवं फैशन शो को प्रदर्शन कर सब लोगों का मन मोह लिया और समाज को एक बेहतर संदेश देने की कोशिश की, साथ ही बताया कि बच्चों द्वारा अपने प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षा समाज के लिए कितनी जरूरी है वो बता कर एक बेहतर सन्देश दिया। इसके अलावा भूख एवं जो लोग खाने की बर्बादी करते है उसको लेकर एक बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसको देख सब लोगो की आंखे नम हो गयी। मथुरा जिले में पहली बार ब्रिज इनफ्लुएंसर अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें चैतन्य कन्हाई ने 19 इनफ्लुएंसरों को सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह में सूरज बृजवासी को ब्रिज इनफ्लुएंसर अवार्ड 2025 के विजेता के रूप में चुना गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य पियूष बंसल ने बताया कि इस अवार्ड के माध्यम से मथुरा जिले के इनफ्लुएंसर्स को उनके काम के लिए सम्मानित करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के स्पॉन्सर एवं मुख्य अतिथि सागर शर्मा जी ने सभी का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए सभी बच्चों को ढेर सारे गिफ्टस दिए जिसमें स्टेशनरी किट, स्कूल बैग स्पोर्ट्स शूज और ड्रेस गिफ्ट के रूप में दी गई साथ ही में इंस्टिट्यूट में पढ़ रही निशुल्क छात्राओं को 10 लड़कियों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया जिससे वो अपना रोजगार शुरू कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। और कहा की संस्था वंचित वर्ग के बच्चों के लिए एक बेतरीन कार्य कर रही है और भविष्य में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। वही फैशन शो के जूरी मेंबर ने फैशन शो एवं बच्चो द्वारा बनायीं गयी ड्रेसेस को जज किया। जिसमें कि “फ्यूजन राउंड” में (प्रथम स्थान – मिथलेश )(द्वितीय स्थान – आशा ), (तृतीय स्थान – प्रमिला तिवारी) , “गाउन राउंड” में (प्रथम स्थान – मोनिका बंसल ) द्वितीय स्थान – खुशबू ) तृतीय स्थान – दीपिका )”लहंगा राउंड” में (प्रथम स्थान- दीपाली वार्ष्णेय) (द्वितीय स्थान- ज्योति यादव ) और (तृतीय स्थान – किशोरी अग्रवाल)/जूरी मेंबर्स ने सभी विनर्स को ट्रॉफी सर्टिफिकेट और शेषे पहनाकर सम्मानित किया। एवं अंकिता शर्मा को भी बेस्ट टीचर अवॉर्ड से सम्मानित कर ढेर सारी बधाई दी अन्त में इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल ने बताया यह उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम था, बल्कि यह एकजुटता और सहयोग का प्रतीक भी बना। सभी का तहे दिल से शुक्रिया किया और बताया कि इन के सहयोग के बिना यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}