देश

WhatsApp Status में आया कमाल का फीचर, Instagram-Facebook यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले

WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश कर दिया है। अगर आप वॉट्सऐप में नए-नए स्टेटस लगाने का शौक रखते हैं तो आप अब एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
वॉट्सऐप आज के समय में एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स को कई तरह के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स ऑफर करता है। यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अब इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फीचर आने वाला है।

वॉट्सऐप ने पिछले कुछ समय में स्टेटस सेक्शन के लिए कई तरह के नए फीचर्स पेश किए हैं। हाल ही में कंपनी ने स्टेटस में इंस्टाग्राम की तरह म्यूजिक शेयर की सुविधा दी थी। अब मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में अब स्टेटस लवर्स के लिए एक नया फीचर आ रहा है। मेटा की तरफ से ऐलान किया गया कि अब वॉट्सऐप यूजर्स अपने स्टेटस को डायरेक्ट इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक में शेयर कर पाएंगे
आटोमैटिकली शेयर होगा Status
मेटा की तरफ से ब्लाग पोस्ट के जरिए अपने अपकमिंग फीचर का ऐलन किया गया। ब्लॉग पोस्ट में बताया गया कि कि यूजर्स अब यूजर्स अपने स्टेटस को सीधे Instagram और WhatsApp पर शेयर कर पाएंगे। आपको बता दें कि यह फीचर अभी तक सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए ही उपलब्ध थी लेकिन अब वॉट्सऐप में भी इसे दे दिया गया है। जैसे ही आप इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी शेयर करते हैं तो वैसे ही वह फेसबुक पर भी शेयर हो जाती है। अब यही फीचर आपको वॉट्सऐप पर भी मिलने वाला है।
मेटा ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया Account Center एड किया जाने वाला है। इस अकाउंट सेंटर की मदद से आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट पर मेटा ऐप को लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप यूजर्स को सेटिंग में Who Can See My Status का भी ऑप्शन मिलेगा।

आप वॉट्सऐप स्टेटस को अलग-अलग प्लेटफॉर्म में स्टेटस को शेयर करने के लिए टॉगल दिया जाएगा। अगर आपको फेसबुक पर अपनी स्टोरी शेयर करनी है तो आप उसके सामने बने टॉगल को ऑन करना पड़ेगा। इसके बाद जैसे ही आप वॉट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाएंगे तो वह फेसबुक पर आटोमैटिकली शेयर हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}