डीएसएम स्कूल रौजागांव में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहत स्तर पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

रुदौली-अयोध्या। एक पेड़ मा के नाम, एक ऐसा भावनात्मक और पर्यावरण प्रेम का संदेश है। जिसे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धरती की सुरक्षा का संदेश देश ही नहीं पूरे विश्व को दिया है। यह उदगार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में वृक्षारोपण की शुरुआत करते समय कही। श्री विधायक और स्कूल के छात्रों ने 151 पौधों को रोपित किया। और स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने आज ही अपनी मां के साथ अपने घरों में एक पेड़ रोपित करके सेल्फी खींचकर भेजी। इस प्रकार कुल एक हजार एक सौ इक्यावन पेड़
रोपित किए गए। बच्चों ने सभी पेड़ो को गोद लिया और रक्षा सूत्र भी बांधा। इस अवसर पर स्कूल में औषधीय पेड़ो के लिए अलग से एक हर्बल वाटिका का उद्घाटन भी विधायक राम चंद्र यादव ने किया। स्कूल चेयरमैन डॉ निहाल रजा ने एक पेड़ का मूल्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष एक पेड़ 74500 रुपए का पर्यावरणीय लाभ देता है। जिसमें केवल ऑक्सीजन की कीमत ही 45000 रुपए होती है। शेष अन्य लाभकारी कंपोस्ट आदि 29500 की होती है। इसी क्रम में तहसीलदार रुदौली विजय कुमार गुप्ता एवं रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने भी औषधीय वृक्ष लगाए। स्वीप कार्यक्रम में अद्वितीय योगदान के लिए अतुल वर्मा को विधायक रामचंद्र यादव द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर रविश कुमार अग्रवाल द्वारा रचित एक गीत भी रिलीज किया गया। वही इमरान आलियाबादी ने पर्यावरण सुरक्षा का एक मार्मिक गीत भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चीफ एडवाइजर हुमा निहाल और प्रिंसिपल डॉक्टर भावना मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक, गणमान्य जन, वन विभाग के अधिकारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।