यूपी की जनपद बदायूं में जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर नशेड़ी लेखपाल ने ली चार बीयर की रिश्वत

यूपी के जनपद बदायूं में हैरान कर देने वाली एक लेखपाल के कारनामे की करतूत कैमरे कैद हुई है। यहां जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर नशेड़ी लेखपाल ने आवेदक से बीयर की चार बोतल मांग ली। युवक को तीन दिनों तक लेखपाल टहलाता रहा, जब चार केन बीयर लाकर दी गईं, तब लेखपाल ने प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाई। इससे पहले मजदूरी जैसे काम भी कराए। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।
आवेदक के एक अन्य साथी ने वीडियो शूट किया है। वहीं आरोपी लेखपाल की आवेदक ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिले की दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव बेलाडंडी निवासी बेरोजगार सौरभ सिंह ने रेलवे विभाग में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन किया था। इसके लिए जाति प्रमाण पत्र जरूरी था। सौरभ सिंह के मुताबिक उसने ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया
हालांकि प्रमाण पत्र में हल्का लेखपाल यादवेंद्र सुमन को रिपोर्ट लगानी थी। तीन दिनों तक युवक लेखपाल के पास रिपोर्ट लगावाने के लिए चक्कर काटता रहा, लेकिन लेखपाल साहब टाल-मटोल करते रहे। रेलवे में निकली वैकेंसी का फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट जब करीब आ गई तो युवक ने लेखपाल साहब से रिपोर्ट लगाने के लिए अनुरोध किया। लेखपाल ने युवक से चार बीयर केन मांगी। युवक की मानें तो उसने बीयर की बोतल लेखपाल को दी तब उन्होंने रिपोर्ट लगा दी।
युवक ने अपने एक अन्य दोस्त से बीयर देते हुए चुपके से लेखपाल का वीडियो शूट करा लिया। ताकी सबूत के तौर पर काम आए। हालांकि लेखपाल की गाड़ी में कुछ और लोग भी सवार दिख रहे थे। उन्होंने पीड़ित से गाड़ी को गड्डे से निकलवाने की भी मदद मांगी। पीड़ित सौरभ सिंह ने एसडीएम दातागंज को आरोपी लेखपाल के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल लेखपाल पर लगे आरोपों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।