सुरभि बाल रत्न सम्मान से नवाजी गई हुनरमंद बेटियां सम्मान पाकर खिले बेटियों के चहरे
लखनऊ।शायद ही कोई क्षेत्र बचा हो जहां बेटियों ने अपनी छाप न छोड़ी हो. इसी सफलता और इनके हुनर को देखते हुए खेल ,रंगमंच , गायन, नृत्य ,पर्यावरण संरक्षक, आर्ट और क्राफ्ट आदि क्षेत्र में शहर का नाम रोशन कर रहीं बेटियों को सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा आयोजित दसवें सुरभि बाल रत्न सम्मान समारोह में द पिज्जा हवेली,खुशी विहार, कनौसी, कृष्णा नगर में सम्मान से अलंकृत कर इनका हौसला बढ़ाया गया ।जिसमें राज्य स्तरीय जिम्नास्ट खिलाड़ी अमायरा सोनकर , रंगकर्मी कृतिका सिंह , गायिका शताक्षी बाजपेई,कथक नृत्यांगना काशवी शर्मा , योग साधक अर्शजोत कौर,आर्ट और क्राफ्ट तेजस्वी श्रीवास्तव, पर्यावरण संरक्षण के लिए कनक गोंड को उपस्थित मुख्य अतिथि पार्षद देवेंद्र सिंह यादव जीतू ,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सांस्कृतिक कर्मी ज्योति किरन रतन, समाजसेवी रुचि अरोरा, केसरी खेड़ा महिला व्यापार मंडल की सचिव ममता रस्तोगी ने उपस्थित बाल प्रतिभाओं को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुस्तक मेला में आर्ट और क्राफ्ट ओर संस्था द्वारा पूर्व आयोजित शारदीय नवरात्रि में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बाल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। कुशल नृत्य निर्देशिका के लिए श्रद्धा यादव , तनु कुमारी और रूप और वस्त्र सज्जा के लिए सुरभि कौर और पूजा सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करून नारायण , टीचर इंचार्ज कामनेषु कुमार, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक सचिव शैलेंद्र सक्सेना रहें