महराजगंज:दोहरी नागरिकता को लेकर लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी अनिल यादव ने DM से की शिकायत कार्यवाही की मांग
नेपाली महिला ने भी नेपाल में शिकायती पत्र देकर किया है कार्यवाही की मांग
महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीमा से सटे ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में एक व्यक्ति पर दोहरी नागरिकता होने का आरोप लगाया गया है। नेपाल के सरावल वार्ड नंबर 6 भुजहवा, जिला नवल परासी की एक महिला ने जिला प्रमुख जिलाधिकारी नवल परासी और प्रमुख अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग, लुम्बनी अंचल कार्यालय बुटवल को शिकायत पत्र भेजा है।
इसमें भारतीय दस्तावेज राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड, और नेपाली नागरिकता चुनाव मतदाता सूची संलग्न किया गया है। यह मामला सामने आने के बाद भारत नेपाल सीमा पर बसे दोहरी नागरिकता वाले व्यक्तियों पर भय का मौहाल बना हुआ है।
नेपाल के संविधान के अनुसार किसी भी विदेशी नागरिक की नेपाली नागरिकता प्राप्त करने के लिए अपनी मौजूदा नागरिकता छोड़ना पड़ता है। भारतीय नागरिक वंशज के आधार पर भी नेपाल में नागरिकता नहीं ले सकते, जब तक की भारतीय नागरिकता पूरी तरह से त्याग ना दे।
नेपाली महिला की शिकायत के बाद सीमा क्षेत्र में मचा हड़कंप भारतीय नागरिक पर नेपाली नागरिकता लेने का आरोप लगा है। नेपाल कानून के तहत दोहरी नागरिकता रखने वाले के मामले में जुर्माना और सजा का प्रावधान है। भारत नेपाल सीमा पर दोहरी नागरिकता के मामले सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। सीमा पर बसे कुछ लोगों ने दोनों देशों की नागरिकता हासिल की है जो सुरक्षा दृष्टि से सही नहीं है।”
तो वहीं भारत राष्ट्र के लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी अनिल कुमार यादव ने भी महाराजगंज जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उक्त दोहरी नागरिकता लेने वाले मदन कलवार का पुत्र सन्नी कलवार का भी नेपाल राष्ट्र की नागरिकता है ।जबकि भारत की नागरिकता लेकर उपरोक्त पते से भारत में सरकारी नौकरी करता है और दोहरा लाभ प्राप्त करता है।
लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी शिकायतकर्ता अनिल कुमार यादव ने जिलाधिकारी महाराजगंज से उपरोक्त दोहरी नागरिकता लेने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है अब देखना यह होगा कि इस तरह किए गए कृत्य पर प्रशासन क्या कदम उठा रही है।